पन्ना देवेंन्द्र नगर
*बसंत पंचमी में सारस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सारस्वती पूजन के साथ संपन्न हुआ विद्यारम्भ संस्कार*
*विद्यालय के माध्यमिक खंड प्राचार्य सीवेंद्र नामदेव, एवं विद्यालय प्राधानाचार्य आर सी गुप्ता जी की रही विशेष भूमिका*
*विद्यालय संस्था के व्यवस्थापक श्री राम खिलावन बागरी एवं सदश्यों के मार्ग दर्शन में संपन्न हुआ कार्यक्रम*
*भंडारे में उपस्थित हुए बी एम् ओ अभिषेख जैन एवं नगर के मीडिया कर्मी*
विद्या की देवी मां सरस्वती के प्रकटोत्सव दिवस (बसंत पंचमी) के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेंन्द्र नगर के परिसर में भारतीय संस्कृति के सोलह संस्कारों में ग्यारहवां विद्यारंभ संस्कार व अखंड मानस पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राघवेंद्र राज मोदी (अमानगंज व्यवस्थापक) रहे | बसंत पंचमी के पूर्व दिवस में संस्था के प्राचार्य रूप चंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रातः 9:00 बजे से अखंड मानस पाठ की बैठकी हुई | अखंड मानस पाठ का वाचन छात्रों, आचार्यों, गणमान्य नागरिको के सहयोग से उत्तरोत्तर वाचन हुआ | अखंड मानस पाठ के पूर्ण होते ही , बसंत पंचमी के दिन भैया / बहनों का विद्यारंभ संस्कार 11 वेदियों में शास्त्री अनिल शुक्ला जी ने भैया / बहनों को हवन पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा कराया | वेदियों के संरक्षण आचार्य / दीदियों ने भैया / बहनों की जिह्वा में शहद द्वारा ॐ बना कर , पाटी व पेंसिल देकर विद्यारंभ संस्कार पूर्ण कराया | भारत की प्राचीनतम अनमोल धरोहर चार वेदों, अठारह पुराणों व विद्यारंभ झांकी का प्रदर्शन शिशु वाटिका आचार्य हरदास सोनी ने किया | मां सरस्वती के प्रसाद वितरण (भंडारा) के उपरांत कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई | संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के भैया / बहनों, समिति सदस्य, आचार्य/दीदीओं के सहयोग से संपन्न हुआ | इस कार्यक्रम में संस्था व्यवस्थापक रामखिलावन बागरी, कोषाध्यक्ष चंद्रपाल सोनी, सम्मानीय सदस्य डॉ सुरेंद्र पिंपले , राकेश गुप्ता, श्रीराम शुक्ला, संतोष सिंह, प्रमोद अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, पूर्व आचार्य/दीदीया, पूर्व छात्र / छात्राएं, अभिभावक, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।नगर के मीडिया ग्रुप से रामरूप शुक्ला,रमेश अग्रवाल,कैलाश पाण्डेय,सुरेंद्र सिंह एवं प्रिय व्रत गौतम की उपस्थित रही
हिंदी संवाद न्यूज़ जिला ब्यूरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know