अभी से सुनिश्चित किये जा रहे हैं इंतजाम ! 1975 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया है सरकार ने!मथुरा || किसान आंदोलन के बीच सरकार ने किसानों के हित के कामों में जुटी है। इस साल एक अप्रैल से गैहूं की खरीद सरकारी क्रय केन्द्रों पर शुरू हो जाएगी। इस साल के लिए सरकार ने 1975 रूपये प्रति क्विंटल गैहूं का समर्थन मूल्य घोषित किया है। उपनिबंधक सहकारिता रविंद्र कुमार ने बताया कि सरकार ने इस बार प्रदेशभर में 6000 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जनपद में अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। जैसे ही लिखित आदेश प्राप्त होगा हम काम शुरू कर देंगे। पिछले साल भी जनपद ने अपना लक्ष्य हासिल किया था। इस साल भी लक्ष्य पूरा किया जाएगा। इसकी तैयारियां चल रही हैं। विगत वर्ष 20 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य था। हमारे पास 23334 टन की क्षमता है। अभी तक 19155 मीट्रिक टन वितरित किया जा चुका है। 440 टन प्रीपोजीशन में है। यह योजना सरकार की ओर से किसानों के हित में चलाई जाती है। यह स्टाॅक किसानों के हित में किसानों के बीच उपलब्ध कराने के लिए रखा जाता है। बरसात हुई है इससे डिमांड निकली है। ऑफ सीजन में सरकार खरीद कर रख लेती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know