मथुरा || आगरा में छापेमारी के बाद मिली सूचना के आधार पर ड्रग विभाग की टीम ने मथुरा में की गई छापेमारी से खलबली मच गई। जिले के कई मेडिकल स्टोरों संचालकों के भी कान खड़े हो गए। वृंदावन कोतवाली इलाके में दिल्ली-आगरा हाइवे किनारे फूड फैक्ट्री की आड़ में नकली दवाओं का गोरखधंधा चल रहा था।
मेरठ ,अलीगढ़ तथा आगरा मंडल की ड्रग्स विभाग टीम ने संयुक्त कार्यवाही की। मुंबई के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस पर अवैध रुप सें दवाइयां बन रही थी। टीम ने भारी मात्रा में अवैध दवाइयां ,मशीन और दवा बनाने के उपकरण ओर सामान बरामद किए हैं। टीम ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। टीम में एसीडी आगरा अखिलेश जैन, एसीडी अलीगढ़ पूरन चंद, ड्रग इंस्पेक्टर हेमंत चौधरी अलीगढ़, अनिल आनंद मथुरा, वैभव नोेएडा और आशुतोष मिश्रा आदि शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know