*बंद होंगे पांच धान क्रय केंद्र*
श्रावस्ती। जिला प्रबंधक, पीसीएफ एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता श्रावस्ती ने संयुक्त रूप से बताया था कि पीसीएफ द्वारा जिले में 29 धान क्रय केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें से पांच धान क्रय केंद्रों पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिन पांच समितियों पर प्रथम सूचना रिपोर्ट कराई गई है। उनमें कोई अन्य कर्मचारी कार्यरत नहीं है।
साधन सहकारी समिति इमलियाकरनुपर व एकघरवा में दूसरे समिति के सचिव को अतिरिक्त प्रभार के लिए आदेशित किया गया था। किंतु उक्त दोनों समितियों के सचिव भी अतिरिक्त प्रभार धान क्रय केंद्र संचालन में असमर्थता जाहिर की है। धान क्रय केंद्र पीसीएफ तुलसीपुर में अतिरिक्त कर्मचारी न होने के कारण धान क्रय केंद्र संचालन संभव नहीं है। ऐसे में पांच प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज धान क्रय केंद्र बंद करने की संस्तुति की गई है। ऐसे में जिलाधिकारी टीके शिबु ने जमुनहा के इमलियाकरनपुर, गिलौला के तुलसीपुर, हरिहरपुररानी के मोहम्मदपुरकला, सिरसिया के बनकटवा जुड़पनिया व एकघरवा क्रय केंद्र को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए हैं।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know