महाराजा सुहेल देव जी के जीवन गाथा, शौर्य एवं राष्ट्रीयता को कैनवास पर उभार रहे है चित्रकार

ललित कला अकादमी की ओर से नगर पालिका में लगा चित्रकार शिविर



बहराइच 14 फरवरी। महाराजा सुहेलदेव जी जयन्ती एवं स्मारक भूमि पूजन समारोह के उपलक्ष्य में राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा नगर पालिका परिसर बहराइच में 13 से 15 फरवरी 2021 तक चित्रकार शिविर का आयोजन किया गया है। चित्रकार शिविर में भाग ले रहे चित्रकारों द्वारा महाराजा सुहेलदेव जी की जीवन गाथा, उनके शौर्य एवं राष्ट्रीयता का चित्रांकन किया गया है।

यह जानकारी देते हुए राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के सदस्य डाॅ. नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि चित्रकार शिविर में कानपुर के लोकेश्वर सिंह द्वारा महाराजा सुहेल देव को हिन्दू संस्कृति के रक्षक व सुमित कुमार ठाकुर द्वारा उनके व्यक्तित्व, मनोज़ गौड़ द्वारा राष्ट्र के रक्षक, सौरभ कुमार द्वारा उनकी विजय गाथा, सारिका बाला द्वारा उनको सशक्त, सूर्यवीर एवं लोकप्रिय राजा के रूप में दर्शाया गया है।

इसी प्रकार शिविर में भागीदार कलाकार केशव मोदी, डाॅ. रेखा रानी, गोरखपुर के विनोद कुमार द्वारा उन्हें दिव्य पुरूष, सुमित ने गाज़ी वध के दृश्य, राज कुमार, ऋतिक प्रजापति, सोनी प्रजापति व अयोध्या के शिव बख्श द्वारा सुहेलदेव जी को रणक्षेत्र में चित्रित किया गया है। जबकि अखिलेख ने पौराणिकता को चित्रित किया है। आशीष अवस्थी, समीक्षा जैन, दर्शन सिंह, दिग्विजय, प्रशांत चैधरी, लोकेश कुमार व अजय यादव आदि कलाकारों ने महाराजा सुहेल देव को धर्म रक्षक, राष्ट्र निर्माता एवं लोक प्रिय वीर शासक के रूप में दर्शाया है। वेंकटरमण भट्नागर एवं कुॅवर श्रीवास्तव एवं दिनेश प्रताप सिंह द्वारा रचना की जा रही है। सदस्य डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पालिका परिषद बहराइच में चल रहा चित्रकार शिविर यहाॅ के निवासियों के मध्यम आर्कषण का केन्द्र बना हुआ है।


तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने