*घर-घर बिजली बिल पहुंचाएंगी महिलाएं*
बलरामपुर। बिजली उपभोक्ताओं की विद्युत बिल न मिलने की शिकायत जल्द दूर हो जाएगी। इसके लिए निगम ने नई पहल शुरू की है। उपभोक्ताओं के घर पर बिजली का बिल पहुंचाने के लिए निगम अब स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की मदद लेगा। इसके लिए गुरुवार को अधीक्षण अभियंता ललित कुमार के दफ्तर में स्वयं सहायता समूह की 200 महिलाओं को बिजली बिल वसूलने का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अब बिजली निगम की सहायता करेंगी। महिलाएं उपभोक्ताओं के घर जाकर मीटर रीडिंग लेने के साथ-साथ घर-घर बिजली बिल भी पहुंचाएंगी। यह योजना जिले के सभी 9 ब्लॉकों में लागू कर दी गई है। एक्सईएन पावर कॉर्पोरेशन सुनील कुमार व बाल कृष्ण ने प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बिजली बिल घर तक पहुंचाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know