औरैया // कंचौसी प्लास्टिक सिटी की भूमि पर और मुआवजे की मांग कर फसल उपजाने वाले किसानों को रविवार को करारा झटका लगा प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में 40 एकड़ से ज्यादा फसल जुतवाकर भूमि अधिकारियों के हवाले कर देने के साथ साथ शीघ्र उद्यम स्थापना के लिए उद्यमियों को बुलाने की बात भी कही है वहीं फसल नष्ट होते देख किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया लेकिन अधिकारियों की सख्ती के आगे उनकी एक न चली। डीएम ने किसानों को समझाया प्लास्टिक सिटी की भूमि को लेकर किसानों और यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों के बीच विवाद चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने जिन किसानों को भुगतान कर दिया है, वह जमीन छोड़ दें लेकिन कई किसान ये कहकर अपनी जमीन नहीं छोड़ रहे हैं कि उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला है न ही नौकरी दी जा रही है जिसके कारण वह खेती कर रहे हैं किसान उचित मुआवजा मिलने के बाद ही जमीन छोड़ने की बात पर अड़ गए रविवार को यूपीएसआईडीसी के अधिकारी प्लास्टिक सिटी की जमीन पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर पहुँचे जेसीबी की मदद से किसानों की फसल की जुताई करा दी।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने