*गाजियाबाद*: *तहसील लोनी में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध मिट्टी खनन पर की गई शुभांगी शुक्ला उपजिलाधिकारी लोनी द्वारा बड़ी कार्यवाही*
। एक पोकलेन मशीन सहित 6 हाईवा मौके से बरामद जिन्हें तत्काल जब्त करते हुए थाना टीला मोड़ में खड़ा करवाया गया है। मिट्टी खनन के सम्बंध में किसी विभाग से नही ली थी अनुमति। भिवष्य में भी जारी रहेगी कार्यवाही।
लोनी में चल अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई
लोनी: आज बृहस्पतिवार को अजय शंकर पांडे जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा दिए गए निर्देशो के क्रम में शुभांगी शुक्ला उपजिलाधिकारी लोनी द्वारा तहसील लोनी क्षेत्रात्तर्गत ग्राम महमूदपुर में एक औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिना अनुमति के हो रहे मिट्टी खनन पर छापेमारी की कार्रवाई की गई।
लोनी में चल अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आया कि उक्त खनन बिना किसी विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किये बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जिस के क्रम में मौके से पांच हाईवा एक पोकलेन मशीन जब्त करते हुए थाना टीला मोड़ के सुपुर्द कर दिया गया तथा अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध रॉयल्टी एवं जुर्माना अधिरोपित करने हेतु आ क्या जिलाधिकारी गाजियाबाद को प्रेषित कर दी गई है।
शुभांगी शुक्ला, उपजिलाधिकारी लोनी ने बताया की मिट्टी खनन के सम्बंध में निरंतर शिकायतें आ रही है जिस के क्रम में आज उक्त कार्रवाई की गई और यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know