*श्रीदत्तगंज बाजार के व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन*


बलरामपुर। श्रीदत्तगंज बाजार के व्यापारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में समस्या निराकरण की मांग की गई है। शीघ्र समस्या का निराकरण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। व्यापारियों ने सदर विधायक पल्टूराम को भी ज्ञापन सौंपा है।



उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रमेश पाहवा, महामंत्री विजय अग्रवाल, गंगा शर्मा, युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी राजन जायसवाल, महेश मोदनवाल, कोषाध्यक्ष शकील अहमद, महामंत्री प्रेम प्रकाश जायसवाल, मोहम्मद नईम व गुलाम रसूल आदि ने डीएम व सदर विधायक को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से श्रीदत्तगंज बाजार में अतिक्रमण हटवाने के लिए सीमांकन किया गया है।


बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने