*एक धर्मशाला के शौचालय में श्रीकृष्ण के टाइल्स का टुकड़ा लगा मिलने से मचा हंगामा,विश्व हिंदू परिषद हुई सक्रिये*
🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎
*विश्व हिंदू परिषद ने जताया बिरोध पुलिस एवं धर्मशाला के पदाधिकारियों ने खुदवाकर कराया फर्श*
🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎
कोंच(जालौन) नगर के एक धर्मशाला के शौचालय में श्रीकृष्ण भगवान की आकृति का टाइल्स फर्स पर लगा दिखाई पड़ने पर हंगामा मच गया विश्व हिंदू परिषर की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने शौचालय का फर्स खुलवाकर उसे दोबारा मरम्मत कराकर दोनों पक्षों के बीच समझौता भी करा दिया। नगर के एक छोर पर  एक छोटी सी धर्मशाला कुछ समय पूर्व बनी हुई है उसके शौचालय का फर्स टाइल्स की टुकड़ियों का है उनमें एक टुकड़ी श्री कृष्ण की आकृति की भी है जिसे शौचालय में पैरदान के पास गलती से कारीगरों ने लगा दिया मंगलवार को किसी की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने विश्वहिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष शाकेत शांडिल्य को जानकारी दी उसके बाद हिन्दू संगठन इखट्टे हो गए और विरोध जताते हुए कोतवाली पहुच गये घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए फर्स को खुदवा दिया पुलिस में बताया कि अब कोई विवाद नही है दोनों पक्षों में समझौता हो गया धर्मशाला के पदाधिकारी भी समझौते के समय मौजूद रहे।
 

जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने