*दबंग द्वारा आवासीय पट्टे पर अवैध रुप से कब्जा कर उसमे पक्का निर्माण किये जाने की शिकायत*
///////////////////////////////

    
///////////////////////////////
०-उक्त पट्टे पर मानवता के नाते रहने के कहा था
जालौन। आवासीय पट्टे पर अवैध रूप से कब्जा कर उस पर निर्माण करने एवं पट्टा धारक द्वारा मना करने पर 
पट्टाधारक के साथ झगड़ा करने एवं कूटरचित विक्रयनामा के जरिए पट्टा हड़पे जाने की शिकायत पीड़ित पट्टा धारक ने मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर की है। पीड़ित ने अधिकारियों से उसका पट्टा 
वापस दिलाने की मांग की है। 
ग्राम उदोतपुरा निवासी देवेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को 
शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि लगभग 20 वर्ष पूर्व उसे ग्राम पंचायत की ओर से गाटा संख्या 187 पर 100 वर्ग गज आवासीय पट्टे का आवंटन किया गया था। उसके गांव में मध्यप्रदेश के जिला दतिया के बिजौरा गांव निवासी सेवाराम पुत्र मटू की ससुराल है। जिसके चलते उसका गांव में आना जाना रहता था। कुछ माह पूर्व सेवाराम ने उसे बताया कि उसका गांव में झगड़ा हो गया है। जिसके चलते कुछ लोग उसकी हत्या करना चाहते हैं। उसने कुछ समय के लिए उसके आवासीय पट्टे पर रहने की इजाजत मांगी। मानवता के नाते उसने कुछ दिनों के लिए रहने के लिए सेवाराम से कह दिया। लेकिन अब वह उक्त पट्टे की जगह को खाली नहीं कर रहा है। पीड़ित का आरोप है कि बीती 5 फरवरी को उक्त सेवाराम उसके आवासीय पट्टे पर पक्का निर्माण कराने लगा। जब उसे इस बारे में पता 
चला तो उसने सेवाराम को निर्माण कराने से मना किया। इस बात से नाराज होकर सेवाराम ने गाली, गलौज शुरू कर दी। जब उसने शिकायत करने की बात कही तो सेवाराम ने धमकी दी कि उसने पट्टे का विक्रय कूटरचित हस्ताक्षर के सहारे स्वयं के नाम करा लिया है। अब उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। जबकि उसने न तो अपने पट्टे का विक्रय सेवाराम को किया है और न ही वह पट्टा विक्रय करने का अधिकारी है। पीड़ित का आरोप है कि सेवाराम शिकायत करने व पट्टा खाली कराने की बात कहने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। पट्टाधारक ने आरोप लगाया कि सेवाराम अपने साथियों के साथ मांस व दारू का सेवन करता है और खाली बोतलें और हड्यिां आदि पास में स्थित मंदिर परिसर में फेंक देता है। जिससे गांव का माहौल भी खराब हो रहा है। ग्रामीण ने मुख्यमंत्री व डीएम से उसके पट्टे पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने व पट्टा उसे वापस दिलाने की मांग की है।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने