मिर्जापुर। जिले के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों को नि:शुल्क दवा बांटी गई।
हलिया के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मतवार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार को स्वास्थ्य मेला में 80 मरीजों की जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अभिषेक जायसवाल ने बताया अभियान के तहत 35 पात्र लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड दिया गया। 50 की कोरोना जांच की गई। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक जायसवाल, होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. अजीत कुमार, महिला चिकित्सक डॉ. निर्मल, बीसीपीएम अनिल कुमार, एलटी राकेश कुमार, फार्मासिस्ट आरजे रोशन आदि मौजूद रहे। जमालपुर, न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरीला एवं भाईपुर कलां में 150 मरीजों की जांच की गई। इसी तरह न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाईपुर कलां मे 83 मरीजों का जांच की गई। दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर 25-25 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इस दौरान डॉ. जवाहरलाल पांडेय, डॉ. आर रहमान, डॉ. मनोज चतुर्वेदी, फार्मासिस्ट जलालुद्दीन, राकेश कुमार, लैब टेक्नीशियन अश्वनी कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने