नई दिल्ली, पीटीआइ। टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 854 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की सूचना दी है। कंपनी को वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में 1,035 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। आय में सुधार और ग्राहकों की संख्या में मजबूत वृद्धि से कंपनी के शुद्ध मुनाफा में यह बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इसके साथ वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में कंपनी की एकीकृत तिमाही आय 26,518 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई। यह आंकड़ा 2019 की अक्टूबर से दिसंबर तिमाही की तुलना में 24.2 फीसद के उछाल को दिखाता है।
कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि भारतीय बिजनेस का तिमाही राजस्व भी 19,007 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो 2019 की समान अवधि की तुलना में 25.1 फीसद ज्यादा है।
इसी तरह 2020 की अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के दौरान मोबाइल एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) 135 रुपये से बढ़कर 166 रुपये पर पहुंच गया।
एयरटेल के एमडी और सीईओ (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विट्ठल ने कहा, ''पूरे एक साल अभूतपूर्व उतार-चढ़ाव झेलने के बावजूद हमने एक और तिमाही में मजबूत प्रदर्शन करके दिखाया है। प्रदर्शन में यह निरंतरता हमारे हर पोर्टफोलियो में देखने को मिलती है और हमारे सभी बिजनेस सेग्मेंट में मार्केट शेयर में ये ग्रोथ देखने को मिला है।''
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know