*वाहन चोर गैंग का खुलासा, 9 बाइक समेत पांच इंजन बरामद*
गोंडा। कोतवाली मनकापुर पुलिस ने अंतर जनपदीय वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए चोरी की नौ बाइक व पांच इंजन समेत तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए गिरोह के सदस्य पड़ोस के बस्ती जनपद के रहने वाले हैं। बस्ती जनपद की सीमा से सटे गोंडा जनपद की सीमा के थाना खोड़ारे समेत मनकापुर से बाइक चोरी करके उसकी नंबर प्लेट बदलकर बेचते थे।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि मंगलवार की शाम को प्रभारी निरीक्षक मनकापुर केके राणा पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि असरफाबाद जंगल में कुछ लोग बाइक के इंजन आदि को खोल रहे है और कुछ बाइक एक लोडिंग गाड़ी में लदी खड़ी है, जिनको कही ले जाने की फिराक में है, जो चोरी की हो सकती है।
इसी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर लोगों ने भागने का प्रयास किया। मगर घेराबंदी करके चार लोगों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में अपना नाम राजेश पांडेय उर्फ सुंदरलाल निवासी ग्राम विछनईया पांडेय श्रंगीनारी थाना परशुरामपुर बस्ती, राजन उर्फ शांति उर्फ विजय शुक्ला निवासी ग्राम कोड़री थाना परशुरामपुर बस्ती, ताहिर अली निवासी गिघनी थाना गौर बस्ती व राज कुमार निवासी जीतीपुर थाना पैकोलिया बस्ती बताया।
एएसपी के मुुताबिक पकड़े गए राजेश पांडेय व ताहिर अली के पास से एक-एक तमंचा 315 बोर व एक-एक जिंदा कारतूस 315 बोर, राजकुमार और राजन विजय शुक्ला के पास से एक-एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गैंग है।
गोंडा से अरविंद पांडे की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know