भारतीय टीम ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया। टीम में कई बदलाव देखने को मिले और कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला जिन्होंने घरेलू श्रृंखलाओं में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इनमें युवा विकेटकीपर ईशान किशन को तो विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में खेली गई उनकी धमाकेदार पारी के लिए तुरंत ही इनाम मिल गया
बिहार के पटना में जन्में 22 वर्षीय ईशान वैसे तो पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन शनिवार को विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उन्होंने तूफानी पारी खेली। उन्हें संजू सैमसन की जगह टीम में शामिल किया गया जबकि ऋषभ पंत की भी वापसी हुई।
ईशान ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में मेजबान मध्यप्रदेश के खिलाफ महज 94 गेंद में 173 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 गगनचुंबी छक्के और 19 चौके निकले। ईशान की कप्तानी पारी के दम पर झारखंड ने निर्धारित 50 ओवर में 422/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पूरी मध्यप्रदेश की टीम 18.4 ओवर में 98 रन पर सिमट गई और 324 रन के अंतर से शर्मनाक हार झेलनी पडी
मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच में ईशान ने पहले ओवर से ही अपने आक्रामक रुख जाहिर कर दिए। उन्होंने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक तो 74 गेंदों में शतक पूरा किया और फिर 86 गेंदों में 150 के आंकड़ें को छू लिया। ईशान ने देखते-देखते महज 94 गेंदों 173 रन बना दिए। उन्होंने अपने अंतिम 71 रन सिर्फ 20 गेंद में बनाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने