NCR News:भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन उतनी तेजी से नहीं बढ़ रहा, जितनी तेजी से अब एक्टिव केस बढ़ने लगे हैं। देश में रोज एवरेज 4 लाख टीके लग रहे हैं। 10 दिन पहले यह औसत 3.71 लाख था। यानी सिर्फ 7.20% की बढ़ोतरी। दूसरी ओर कोरोना के मरीज 10 दिन में ही 1.37 लाख से बढ़कर 1.49 लाख हो गए हैं। यानी, 7.87% ज्यादा।देश में कुल 3 करोड़ हेल्थ-फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं, जबकि टीके 1.17 करोड़ ही लग पाए हैं। केंद्र सरकार ने फरवरी के आखिर तक सभी वर्कर्स को टीके लगाने का लक्ष्य रखा था। इसे बढ़ाकर मार्च कर दिया गया है। यह लक्ष्य भी अब काफी दूर नजर रहा है, क्योंकि अभी पौने 2 करोड़ हेल्थ-फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की एक डोज भी नहीं लग पाई है।यूनियन हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने बताया कि रोज 10 हजार अस्पतालों में वैक्सीन लग रही है। इनमें 2 हजार निजी अस्पताल हैं। आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए निजी अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 50 से ज्यादा उम्र के 27 करोड़ लोगों को टीका लगाने की शुरुआत मार्च के मध्य में करने की तैयारी है। वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या 10 हजार से बढ़ाकर 50 हजार की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने