तहसील सदर बहराइच में आयोजित हुआ 02 दिवसीय फिटमेंट शिविर
78 दिव्यांगजनों को प्रदान किये गये कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण
बहराइच 26 फरवरी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ए.के. गौतम ने बताया कि जिलाधिकारी शम्भु कुमार व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के निर्देश पर तहसील परिसर बहराइच में 24 एवं 25 फरवरी 2021 को जिले के चिन्हांकित 78 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/बनावटी उपकरणों का फिटमेंट शिविर आयोजित किया गया।
श्री गौतम ने बताया कि उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस के दिशा निर्देशन में तहसील सदर परिसर में आयोजित 02 दिवसीय फिटमेंट शिविर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत निदेशालय स्तर से अधिकृत फर्म मेसर्स भट्ट सर्जिकल्स एवं पी. एण्ड ओ. इन्टरनेशनल प्रा.लि., नई दिल्ली द्वारा 78 दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/बनावटी उपकरण उपलब्ध कराये गये। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिनकों कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण की आवश्यकता है, वे निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु विकास भवन के कक्ष संख्या 10 में स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी बहराइच के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर आवेदन कर सकते हैं।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know