*725 स्कूलों में 10 माह बाद होगी पढ़ाई*


बलरामपुर। कोरोना महामारी के चलते स्कूलों से गुम हुई रौनक अब 10 माह बाद लौटने को तैयार है। जिले के 725 स्कूलों में 10 फरवरी से कक्षा छह से आठ तक के सवा लाख विद्यार्थियों को पढ़ाने की तैयारियां की जा रही हैं। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी बोर्डों के 9 से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में नौ फरवरी से सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी से पहले की तरह शिक्षण संस्थानों को संचालित करने का निर्देश दिया है।
कोविड-19 महामारी के चलते 25 मार्च से स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बंद है। इस दौरान बच्चों को ऑनलाइन क्लास चलाकर पढ़ाया जा रहा है। अब 10 माह बाद कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों में 10 फरवरी से पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी की जा रही है। शासन से आदेश जारी होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में कक्षा छह से आठ तक के 256 उच्च प्राथमिक स्कूलों में 24,408 छात्र-छात्राओं, 395 कंपोजिट स्कूलों में 3,831 विद्यार्थी, 14 सहायता प्राप्त स्कूलों में 3,437 विद्यार्थी, चार राजकीय विद्यालयों में 348 विद्यार्थी, 19 माध्यमिक स्कूलों में 3701 विद्यार्थी, 25 मदरसों में 3656 छात्र-छात्राओं व 112 निजी स्कूलों में 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को पढ़ाने की तैयारियां की जा रही हैं।


बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने