उतरौला  (बलरामपुर)
70 साल के बाद मनकापुर से रेहरा बाजार आने वाली 
133के बी ए लाइन जर्जर तार व बिद्दुत पोल बदलने का कार्य शुरू हो गया है 67 लाख के लागत से  नया तार व बिद्दुत पोल लगाने से विकास खण्ड के लगभग 3 लाख आबादी को मिलेगी निर्बाधित बिद्दुत आपूर्ती 
उक्त बिद्दुत समस्या से  विधायक उतरौला रामप्रताप बर्मा ने प्रदेश के बिद्दुत मंत्रि  श्रीकांत शर्मा से मिलकर मनकापुर से रेहराबाजार आने वाली 132 के बी बिद्दुत लाइन के जर्जर तार व पोल बदलने के लिए माँग थी उसी क्रम मे काम शुरू हो गया है 
जिसमे बिधायक रामप्रताप बर्मा व सासंद गोण्डा के प्रतिनिधि कमलेश पाण्डेय ,ने फीता काटकर कर शुभारंभ किया ।
एस डी ओ रेहराबाजार अंकुर बर्मा ,ने बताया कि मनकापुर से रेहराबाजार तक लगभग 21 किमी का 132 के बी तार को 67 लाख के लागत से  तार व पोल बदलने का कार्य शुरू हो गया है इससे विकास खण्ड  रेहराबाजार व अचलपुर चौधरी बिद्दुत उपकेन्द्र के उपभोक्ताओ को पर्याप्त विद्दुत मिलेगी , गर्मियो मे जर्जर तार के कारण ओवर लोड के कारण अक्सर तार टूट जाते थे जिससे बिद्दुत आपूर्ती बाधित हो जाती थी उससे अव निजात मिल जायेगा तार व पोल बदलने का काम कार्यदायी संस्था ने शुरू कर दिया है मार्च के अंतिम सप्ताह तक कार्य पूरा करा लिया जायेगा ,कार्य मे अधिशाषी अभियंता कृष्णकुमार , एस डी ओ प्रसांतशेखर  श्रीवास्तव अधिक्षण अभियंता ललित कुमार ,अवर अभियंता अमित चौधरी ,आदि अधिकारी कार्य को गुणवता पूर्ण व शीघ्र पूरा करने के लिए मानीटरिंग लगातार कर रहे है 
बिधायक ने कहा कि लगभग 70 बर्ष पुराने तार से रेहराबाजार बिकास खण्ड मे बिद्दुत आपूर्ती होती थी । 
जिससे लोड के कारण आये दिन जर्जर तार टूटकर गिर जाते थे और बिद्दुत आपूर्ती बाधित हो जाती थी जिसका हमने बिद्दुत मंत्री श्रीकांत शर्मा जी से माँग करके तार व पोल बदलने का काम सुरू करवा दिया। 

असगर अली
 उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने