किसान यूनियन ने तहसीलदार को सात सूत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया
प्रशासन के सुरक्षा के रहे पुख्ता प्रबंध
कालपी (जालौन,)
शनिवार को कालपी मे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किसान नेता मान सिंह उकासा के नेतृत्व मे किसानों ने विभिन्न समस्याओ को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान तहसील परिसर मे एकत्रित हो गये। चबूतरे मे बैठकर किसानो ने पंचायत करके आगामी रणनीति तैयार करके तय किया कि आंदोलन मे भागीदारी के लिये जनपद के किसान गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे। संगठन के तहसील अध्यक्ष राजू सिंह मल्थुआ ने कहा कि देश के किसानो के आर्थिक स्थित की चिंता किये बगैर पूजीयतिमा के हित मे किसान विरोधी कानूनों को बना दिया है तथा किसानो की हितो की अनदेखी की जा रही है।
बाद मे किसानो के प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार शशिविद द्विवेदी को सात सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सोपते हुये अवगत कराया कि तीन कृषि बिलो को सरकार के द्वारा वापिस लिया जाये। एम. एस. पी. को कानूनी अधिकार बनाया जाये बिजली की बड़ी हुई दरों को वापिस लिया जाये। आंदोलनरत किसानो पर दर्ज़ मुक़दमे वापिस लिये जाये पराली जलाने के नाम पर किसानो पर सजा जुर्माने के प्राविधानों को वापिस लिया जाये। कृषि कार्यों के लिये किसानो को आधे दामों मे डीजल उपलब्ध कराया जाये। अन्ना जानवरो से खेती को बचाने के लिये उचित प्रबंध किये जाये। इस मौके पर जितेंद्र सिंह सतहरजू, अमित द्विवेदी उकासा, चंद्र पाल गुर्जर धामनी, देवकरन सिंह, लोहर गांव, वीर सिंह बाबा, मान सिंह, वीर सिंह खैरई, महेश लमसर, श्याम बाबू पाल, नरेंद्र बरही, राजेंद्र पाल उरकरा, देव प्रयाग उसरगांव समेत दर्ज़नो कृषक मौजूद रहे।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know