0 परिजनो ने लगाया मौत का आरोप

कोंच (जालौन)। नगर में टीकाकरण का इंजेक्शन लगने से 6 माह 7 दिन के मासूम तबीयत खराब होने के बाद मौत होने से हड़कंप मच गया है आपको बता दें कि मामला प्रताप नगर का है जहां पर जीतू अहिरवार अपनी पत्नी अंजली के साथ अपने बच्चें शिवांग को टीका करण के लिये मोहल्ले में ही लगे कैंप में पहुँच गए ओर एएनएम पूनम लक्षकार ने बच्चे के टीकाकरण के तीन इंजेक्शन लगाए अगले दिन ही मासूम की तबीयत खराब होने लगी जिससे मासूम को परिजन अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही मासूम ने दम तोड़ दिया वहीं मासूम के पिता जीतू अहिरवार का कहना है कि हमारे बच्चे की मौत टीका लगने से हुई है और एएनएम पूनम लक्षकार ने कहा था कि अगर मासूम की तबियत खराब जो जाये तो एक टेवलित खिला देना उसी टेवलित से मासूम की ओर तवियत खराब हो गई थी फिलहाल समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार के लोगों ने कोई तहरीर नहीं है।
क्या कहती है एएनएम पूनम लक्ष्यकार
जब पूरे मामले में एएनएम पूनम लक्ष्यकार ने कहा है कि इंजेक्शन के बच्चे की मौत नही हुई है क्योंकि घर मे ही जीतू के भाई के लड़के के भी दौज लगी थी और मोहल्ले के करीब आधा दर्जन बच्चों के भी लगी है।



जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने