अब तक 66.50 लाख मीट्रिक टन की गयी धान की खरीद
1296940 किसानों को लाभान्वित करते हुए किया गया 11589.899 करोड़ रूपये का
भुगतान
लखनऊ, दिनांकः 24 फरवरी, 2021
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को उनकी उपज की कीमत मूल्य समर्थन योजना के अनुरूप या उससे अधिक दिलाने के उद्देश्य से किसानों से सीधे धान की खरीद करते हुए खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 में निर्धारित लक्ष्य से अधिक खरीद कर ली है। अब तक 4453 धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से, 6650703.79 मीट्रिक टन धान किसानों से क्रय किया है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 5483089.58 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी थी। पिछले वर्ष की तुलना मंे इस वर्ष 11 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदा गया है।
यह जानकारी खाद्य आयुक्त श्री मनीष चैहान ने देते हुए बताया कि इस योजना से अब तक 1296940 किसानों को लाभान्वित किया गया है और करीब 11589.899 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खातों में किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 के तहत 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया, जिसके सापेक्ष लगभग 121 प्रतिशत खरीद हो गयी है।
1296940 किसानों को लाभान्वित करते हुए किया गया 11589.899 करोड़ रूपये का
भुगतान
लखनऊ, दिनांकः 24 फरवरी, 2021
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को उनकी उपज की कीमत मूल्य समर्थन योजना के अनुरूप या उससे अधिक दिलाने के उद्देश्य से किसानों से सीधे धान की खरीद करते हुए खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 में निर्धारित लक्ष्य से अधिक खरीद कर ली है। अब तक 4453 धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से, 6650703.79 मीट्रिक टन धान किसानों से क्रय किया है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 5483089.58 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी थी। पिछले वर्ष की तुलना मंे इस वर्ष 11 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदा गया है।
यह जानकारी खाद्य आयुक्त श्री मनीष चैहान ने देते हुए बताया कि इस योजना से अब तक 1296940 किसानों को लाभान्वित किया गया है और करीब 11589.899 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खातों में किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 के तहत 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया, जिसके सापेक्ष लगभग 121 प्रतिशत खरीद हो गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know