दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय पिसनहारिया (पांडेयपुर) में दो दिवसीय उपकरण वितरण कार्यक्रम शुरू हुआ। पहले दिन चिरईगांव, हरहुआ, बड़ागांव ब्लाक के अलावा शहर के 60 दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण दिए गए। जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने कृत्रिम हाथ, पैर, कैलीपर्स आदि उपकरण दिया। बताया, उन्हीं दिव्यांगों को उपकरण दिए जा रहे हैं जो पिछले माह लगे विभिन्न शिविरों में चिह्नित हुए थे। शुक्रवार को भी65 दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण दिया जाएगा। इस मौके पर सौरभ श्रीवास्तव, सत्येंद्र, राजेश आदि उपस्थित रहे।उधर, बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में कृत्रिम अंग के लिए चिह्नांकन शिविर लगा। इसमें 60 दिव्यांगों ने पंजीकरण कराया। उनमें 18 का कृत्रिम अंग का मापन हुआ। इस मौके पर ममता सिंह, नीरज साह, डॉ. उत्तम ओझा, कमलेश कुमार, प्रदीप उपाध्याय आदि मौजूद थे।
60 दिव्यांगों को मिला उपकरण, हुआ चिह्नांकन भी
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know