*विद्युत उपकेन्द्रों पर 06 व 07 फरवरी को आयोजित होंगे महाशिविर*

*बहराइच ।* अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ए.एस. रघुवंशी ने बताया कि विद्युत बिल जमा करने, बिल रिवीजन, खराब मीटर बदलने एवं उपभोक्ताओं के विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का समाधान किये जाने के उद्देश्य से 06 व 07 फरवरी 2021 को विभिन्न विद्युत उपकेन्द्रों पर महाशिविर का अयोजन किया जा रहा है। 
श्री रघुवंशी ने बताया कि 06 फरवरी 2021 को 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र गुल्लाबीर, बंशीरगंज, नानपारा (सिलेटनगंज), मटेरा (शंकरपुर), मोतीपुर (मनगौड़िया), विशेश्वरगंज (गंगवन बाज़ार), कैसरगंज बाज़ार व फखरपुर (फखरपुर मार्केट) में महाशिविर आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार 07 फरवरी 2021 को 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र सिविल लाइन, डीज़ल पाॅवर हाउस (दरगाह शिकायत केन्द्र), सहाबा, रिसिया (बेगमपुर), रायबोझा (धर्मकांटा), चिरैयाटाण्ड (भग्गड़वा), जरवल (जरवल रोड) व फखरपुर (खैरा बाज़ार) में महाशिविर आयोजित किया जायेगा। श्री रघुवंशी ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में महाशिविर का लाभ उठायें।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने