NCR News: ग्रेनो वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज-3 सोसाइटी की पांचवीं मंजिल से गिरकर 8वीं कक्षा की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। शनिवार शाम हुए हादसे के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। देर शाम उसने दम तोड़ दिया। छात्रा बालकनी में ग्रिल के पास कुर्सी पर चढ़कर गमलों में पानी डाल रही थी। हादसे में परिजन का रोकर बुरा हाल है।सुपरटेक इकोविलेज-3 सोसाइटी की 5वीं मंजिल पर राजेश तिवारी सपरिवार रहते हैं। निजी कंपनी में काम करने वाले राजेश की 14 साल की बेटी अंशिका कक्षा 8 मेें पढ़ती थी। शनिवार शाम फ्लैट की बालकनी में रखे पौधों के गमलों में कुर्सी पर चढ़कर पानी डाल रही थी। उसका छोटा भाई भी पास में ही खेल रहा था। इसी बीच किसी तरह कुर्सी फिसल गई और अंशिका पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गई। गंभीर रूप से घायल अंशिका को परिजन अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि अंशिका मिलनसार और हंसमुख थी। उसका छोटा भाई परिजन से अपनी बहन के बारे मेें पूछ रहा है कि दीदी कब आएंगी। रविवार को अंशिका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने