छापेमारी कर के पुलिस के द्वारा पांच जुआरी गिरफ्तार
28 हजार किये बरामद
कालपी(जालौन) सार्वजनिक क्षेत्र में हारजीत की। बाजी लगा कर जुआ खेलना पांच लोगों को मंहगा साबित हुआ।
गुरुवार को कालपी कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर सार्वजनिक स्थान में जुआ खेल रहे 5 लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने मौके से 28 हजार रुपये की नगदी भी बरामद की है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला कागजीपुरा बचपिडा देवी के सामने सार्वजनिक स्थान में हार जीत की बाजी लगाकर जुए का खेल चल रहा था।सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर. के. सिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, सिपाहियों घनश्याम मिश्रा, अंकित पांडे, आकाश जैन, सुभाष कुमार की पुलिस टीम ने छापा मारकर आरोपियों मोहम्मद सलाम, हरि प्रकाश ,, भैरव निवासी गण मोहल्ला कागजीपुरा तथा रामनरेश पुत्र गजराज निवासी आलमपुर बाईपास कालपी को गिरफ्तार कर लिया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए एडिशनल क्राइम इस्पेक्टर उमाकांत ओझा ने बताया कि फड़ से 13600 रुपये तथा आरोपियों की जामा तलाशी में 14600 रुपये नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद करके धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत सभी लोगों का चालान कर दिया।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know