अपर जिलाधिकारी के द्वारा 5 किसानों को वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के लिए दी गई किट
उरई (जालौन) अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण की बगिया में 05 किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए केचुआ सहित किट प्रदान की गयी, जिससे किसानों को जैविक खाद बनाने में आसानी हो तथा इससे किसान अधिक से अधिक जागरूक होकर अपनी खेती उन्नतिशील बढ़ाकर लाभान्वित हो सके। वर्मी वेड किसानों को मिलने पर किसानों के चेहरे खिले हुए नजर आए और उन्होंने कहा कि हम अपने गांव में जाकर और भी किसानों को जागरूक करेंगे। जिससे हानिकारक खाद अपनी खेत में ना डाल कर ऐसी खाद का उपयोग किया जाए जिससे हमारी उपज दुगनी हो सके इस विधि में सड़ी गली खराब पत्तियों का भी उपयोग खाद बनाने में किया जा सकता है ।मौके पर उपस्थित जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए वर्मी बेड के बारे में किसानों को जागरूक किया और उनको बताया कि यह वह किसी भी स्थान पर लगाया जा सकता है, सरकार द्वारा लाभार्थियों के लिए 50% अनुदान अधिकतम ₹8000 प्रति इकाई के लिए अनमय है।मोके पर उपस्थित रहे। मोहित श्रीवास्तव, गौरव बाबू, हिमांशु सहित कृषक गण मौजूद रहे।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know