NCR News: नोएडा। प्रदेश के शो विंडो नोएडा में स्वीडन की कंपनी आइकिया 5500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कामर्शियल बिल्डर योजना के तहत सेक्टर-51 में करीब 50 हजार वर्ग मीटर के वाणिज्यिक भूखंड का आवंटन कंपनी के पक्ष में कर दिया गया है। इससे नोएडा प्राधिकरण को एकमुश्त 850 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है, जबकि स्टांप ड्यूटी के रूप में प्रदेश सरकार को 56 करोड़ रुपये मिले हैं। शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण कंपनी के बीच भूमि हस्तांतरण एवं लीज डीड विनिमय के वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जहां इस तरह की परियोजना से दुनिया का सबसे बड़ा होम फर्नीशिंग ब्रांड बड़ा निवेश करने जा रहा है। आइकिया नोएडा में अपना सबसे बड़ा आउटलेट देश का सबसे शानदार शॉपिंग सेंटर बनाएगी। इसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा ही नहीं, बल्कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अत्याधुनिक शॉपिंग मॉल, मनोरंजन केंद्र, होटल, ऑफिस स्पेस, रिटेल आउटलेट की सुविधा मिलेगी। परियोजना के क्रियान्वयन के लिए समय सीमा सात साल निर्धारित की गई है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि मई से कंपनी परियोजना पर काम शुरू कर देगी। परियोजना से करीब दो हजार युवाओं प्रत्यक्ष बीस हजार को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। फिलहाल, आइकिया के मुंबई और हैदराबाद में रिटेल आउटलेट हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने