गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर 11 फरवरी 2021। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भा.ज.पा. सरकार प०दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को पूरा करने के लिए गाँव-शहर के गरीब, किसानों, दलित, पिछड़ों, शोषितों, महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं को विकास की अग्रणी पंक्ति में लाने हेतु संकल्पित होकर उज्ज्वला,प्रधानमंत्री आवास,आयुष्मान, किसान सम्मान निधि,सुकन्या,बीमा योजना,अटल दुर्घटना बीमा, सौभाग्य, हर घर शौचालय, कौशल विकास जैसी सैकड़ों योजनाओं से उनके सपनों को साकार करने उन्हें विकास की अग्रणी पंक्ति में लाने का काम कर रही है। उक्त बातें आज प०दीनदयाल उपाध्याय जी के 53वें बलिदान दिवस(पुण्यतिथि) के अवसर यू.पी.सी.एल.डी.एफ. के (राज्यमंत्री स्तर)चेयरमैन, उ०प्र०भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं अकबरपुर विधानसभा-281 के प्रभारी वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने अम्बेडकरनगर जिले में अकबरपुर नगर मण्डल के बूथ संख्या-78,ऊँचेगाव, कुर्की मण्डल के बूथ संख्या-161,दौनापुर, सैदापुर मण्डल के बूथ संख्या-192, जैनापुर तथा बेवाना मण्डल के बूथ संख्या-316,बेवाना नगर में भाजपा संगठन द्वारा हर बूथ पर समर्पण दिवस के रूप में मनाये जा रहे कार्यक्रमों में कही यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन श्री तिवारी ने कहा कि "छीन कर खाना विकृति है और बांट कर खाना हमारी संस्कृति है" ऐसे विचार रखने वाले एकात्म मानववाद, दरिद्रनारायण के उपासक पूज्य प०दीनदयाल उपाध्याय जी ने समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान एवं विकास के साथ अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करने हेतु अपने प्राणों की आहुति दी।  उन्होंने पूज्य पंoदीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर  उनके चरणों में विनम्र श्रद्धाँजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम सभी के प्रेरणास्रोत पूज्य दीनदयाल उपाध्याय जी ने स्वयं को देश के लिए समर्पित कर दिया, उनका सपना था कि हर हाथ को काम और हर खेत को पानी मिले जिसको देश की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पूरा कर रही है।श्री तिवारी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक प्रखर विचारक, उत्कृष्ट संगठनकर्ता तथा एक ऐसे नेता थे जिन्होंने जीवनपर्यंन्त अपनी व्यक्तिगत ईमानदारी व सत्यनिष्ठा को महत्त्व दिया और उनका सपना भारत विश्व गुरु की अपनी हैसियत पुनः प्राप्त करें।उन्होंने बताया कि प०दीनदयाल जी की देश के आमजन नागरिकों में लोकप्रियता से देश विरोधी ताकतों को डर लगने लगा कि उनका राजनैतिक अस्तित्व समाप्त हो रहा है और एक षड्यंत्र के तहत आज ही के दिन 11 फरवरी 1968 को मुगलसराय रेलवे स्टेशन के निकट यार्ड के पास पं. दीनदयाल उपाध्याय की हत्या कर दी गई जिसकी दुःखद सूचना से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी,जिसमें मुख्य रूप से दुर्गा प्रसाद तिवारी दिनेश पांडे डॉक्टर शिवपूजन वर्मा डॉक्टर शिवपूजन वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संतोष वर्मा ने किया

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने