आईआईटी बीएचयू के 9वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सोमवार को सुबह 9.30 बजे से स्वतंत्रता भवन में होने वाले समारोह में 52 मेधावियों में 80 स्वर्ण पदक-रजत पदक और 16 पुरस्कार का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा पीएचडी की 153 डिग्रियों के साथ ही 1481 उपाधियां बांटी जाएंगी। इधर, निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन की अध्यक्षता में रविवार को स्वतंत्रता भवन में पूर्वाभ्यास कर व्यवस्थाएं परखी गईं। आईआईटी के दीक्षांत समारोह को लेकर स्वतंत्रता भवन में रविवार को पूर्वाभ्यास के साथ ही तैयारियां चलती रही। आईआईटी निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि सोमवार को होने वाले समारोह में संस्थान में 1980 बैच के इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग के छात्र और यूएस में एक कंपनी में सीईओ जय चौधरी मुख्य अतिथि होंगे। इस बार पदक पाने वाले 52 में सर्वाधिक 38 छात्र और 14 छात्राएं शामिल हैं। कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए ऑफलाइन आयोजन में तो कम ही लोग बुलाए गए हैं लेकिन देश-विदेश से बड़ी संख्या में ऑनलाइन भी लोग जुड़ेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने