मथुरा ||ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा ने शनिवार को वृंदावन कुंभ क्षेत्र में मथुरा जनपद में चल रही व पूर्ण हो चुकी 50 लाख या अधिक की 1737 करोड़ रुपये की कुल 174 विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि शेष कार्य समन्वय बनाकर जल्द पूरे हों। डीएम सभी परियोजनाओं की सघन निगरानी करें और कार्यों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित हो।
ऊर्जा मंत्री ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि नगर निगम, जर्जर स्कूलों को चिह्नित करे। जिलाधिकरी यह सुनिश्चित करें कि सभी चिह्नित स्कूलों के बच्चों को निकट के स्कूलों में शिफ़्ट करें। साथ ही कायाकल्प योजना के तहत शहरी स्कूलों में भी सुधार के काम करवाए जाएँ। उन्होंने नगर आयुक्त को प्रेम मंदिर से लेकर विद्यापीठ चौराहे तक की सड़क को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किए जाने के प्रस्ताव पर जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिये।
निर्देशित किया कि सड़क निर्माण से संबंधित कार्यों की सतत निगरानी की जाए। पीडब्ल्यूडी 150 सड़कों पर काम कर रहा है। सभी कार्यों की गुणवत्ता की जाँच सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकरी यह सुनिश्चित करें कि सभी सड़कों पर परियोजना सम्बन्धी जानकारी व उनका अनुरक्षण करने वाली एजेंसी का पूरा ब्योरा अंकित हो। सरकारी जमीन का चिह्नांकन कर लें। जो काम पूरे हो गए हैं वहाँ संबंधित अभियंता अपनी सड़कों की गुणवत्ता का निरीक्षण करें। उसके बाद जिलाधिकरी अपने स्तर पर सभी की गुणवत्ता की जाँच करवाएँ।
अमृत मिशन के तहत जल निगम द्वारा बिछाई गई 74 किमी लाइनों की गुणवत्ता संबंधी शिकायतों की जाँच नगर आयुक्त को करने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि काम शुरू होने से पहले सड़क और सीवर लाइनों की जो स्थिति थी काम समाप्त होने के बाद भी ठीक वैसी होनी चाहिए।
उन्होंने वाटर सप्लाई लाइनों में भी गुणवत्ता की शिकायतों की जाँच कराने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि पेयजल के लिए हाउस कनेक्शन सभी पात्रों को मिले, साथ ही पेयजल संबंधी अन्य योजनाओं को भी समय से पूरा कराने के निर्देश दिए। नमामि गंगे के तहत एसटीपी व टीटीपी प्लांट का काम भी हर हाल में जून से पहले पूरा कराने के निर्देश दिए। कहा की जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी काम किसी दूसरे विभाग से समन्वय के कारण न रुके। वे स्वयं उसकी समीक्षा कर लें जिससे काम समय से पूरा हो।
50 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए चार्जिंग स्टेशन का काम मई तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि यह महत्वपूर्ण परियोजना है, इसकी सघन निगरानी नगर आयुक्त सुनिश्चित करें। पर्यटन विकास से संबंधित योजनाओं में किसी भी प्रकार की ढिलाई न हो। इसके लिए प्रभावी पैरवी की जाए, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएँ दी जा सकें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know