*एस डी एम ने पांच गांवो मे जाकर विद्यालय की व्यवस्थाये देखी*
*कोंच(जालौन)* जिलाधिकारी जालौन के निर्देश पर सोमबार को एसड़ीएम अशोक कुमार वर्मा ने तहसील के पांच गांवो में जाकर सरकारी स्कूलों की मूलभूत सुविधाएं के साथ साथ पठन पाठन को लेकर निरीक्षण किया एस ड़ी एम अशोक कुमार वर्मा ने ग्राम अमीटा सतोह भरसूडा बिलाया और जमरोही खुर्द जाकर वहां पर चल रहे सरकारी स्कूलों को चेक किया और मौके पर जाकर स्थिति का सत्यापन किया जिनमे दो जगह पर पीने वाले पानी हेतू हेण्डपम्प खराब पाया गया जिनमे अमीटा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हेण्डपम्प खराब पड़ा मिला वही प्राइमरी पाठशाला जमरोही खुर्द में भी हेण्डपम्प बन्द मिला एसड़ीएम को बाकी सब ठीक ठाक मिला शिक्षक भी मौजूद मिले जून 20 तक के बाद बच्चो का कन्वर्जन नही मिला इस निरीक्षण की जांच रिपोर्ट जिला धिकारी जालौन को कार्यवाही हेतू प्रेषित की जा रही है।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know