NCR News:देश में काेराेनावायरस के नए मामलाें में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस महीने में लगातार दूसरी बार संक्रमण के 10 हजार से कम नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपाेर्ट के अनुसार मंगलवार सुबह 8 बजे से पिछले 24 घंटे में 9,110 नए मामले दर्ज किए गए। इससे पहले एक फरवरी काे 8,635 नए मामले दर्ज किए गए थे।पिछले चार दिनाें से माैताें का आंकड़ा साै से नीचे है। वायरस से 78 नई माैतें हुई हैं, जिसके साथ ही मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,55,158 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले पांच सप्ताह में राेजाना माैताें के औसत में 55% की कमी आई है। 64.1% नई माैतें पांच राज्य-केंद्रशासित प्रदेशाें में दर्ज की गई हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह में 211 के उच्च स्तर से फरवरी 2021 के दूसरे सप्ताह में औसत राेजाना मृत्यु घटकर 96 हो गई है। वहीं 14,016 मरीज स्वस्थ हुए, जिन्हें अस्पतालाें से छुट्टी दी गई।इसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या एक कराेड़ आठ लाख से ज्यादा हो गई है, जिसमें 1,43,625 सक्रिय मामले और 1,05,48,521 डिस्चार्ज शामिल हैं। जबकि एक दिन में जान गंवाने वाले संक्रमितों की संख्या लगातार चौथे दिन 100 से कम रही। आईसीएमआर (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) के अनुसार साेमवार काे काेराेना के लक्षण वाले 6,87,138 नमूनाें की जांच की गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने