जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की महिला शिक्षकों ने मिशन शक्ति के तहत कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस मौर्य की प्रेरणा से मिशन शक्ति समन्वयक डॉ जान्हवी श्रीवास्तव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव, कुकडी पुर के जूनियर हाई स्कूल में"महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को किया, जिसमे परामर्शदाता डॉ झांसी मिश्रा ने वैश्विक महामारी कोरोना से कैसे बचा जाए इस संबंध में बृहद रूप से जानकारी दी , परामर्शदाता डॉ पूजा सक्सेना ने छात्राओं को मासिक धर्म के समय होने वाली समस्याओं एवं उससे बचने के उपाय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी, साथ ही खेल के माध्यम से कैसे अपनी स्मृति क्षमता को बढ़ा सकती हैं इस विषय में भी मनोवैज्ञानिक रूप से समझाया गया।अंत में उन्हें सैनिटाइजर और मास्क के साथ-साथ सेनेटरी पैड भी वितरित किया गया,कार्यक्रम का संचालन डॉ जया शुक्ला ने किया,तथा आभार डॉ प्रियंका कुमारी ने किया ,इस अवसर पर भीम यादव एवम् भारी संख्या में महिला शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
ब्यूरो चीफ अमित कुमार श्रीवास्तव जौनपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know