लखनऊ ||योगी सरकार के कार्यकाल में मार्च 2017 से 15 फरवरी 2021 के बीच प्रदेश भर में पुलिसवालों और अपराधियों के बीच 7500 से ज्यादा मुठभेड़ हो चुकी हैं। जिसमें 132 अपराधी मारे जा चुके हैं। 2900 से ज्यादा अपराधी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। हालांकि मुठाभेड़ के दौरान सीओ समेत 14 पुलिसवाले शहीद भी हुए और 1100 पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए। है. 4 साल के कार्यकाल में अब तक पुलिस ने यूपी में 7500 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं. इनमें 132 दुर्दांत अपराधी ढेर हुए जबकि 2900 के करीब बदमाश घायल हुए और 14 जवान शहीद हुए. इसका असर ये हुआ कि उत्तर प्रदेश में अपराधी जेल के अंदर ही अपनी जान सुरक्षित समझ रहे हैं. अपराधी खुद जाकर थाने में सरेंडर कर रहे हैं कि कहीं उनका एनकाउंटर ना हो जाए. हालांकि इनमें से 8 पुलिसकर्मी तो कानपुर के चौबेपुर मुठभेड़ में ही शहीद हुए.


*अपराधियों पर खूब चली पुलिस की गोली*

फरवरी 2021:- शातिर गिरधारी लोहार उर्फ डाक्टर लखनऊ में एनकाउंटर में ढेर

कासंगज के नगला धीमर में शराब माफिया के यहां दबिश में गए सिपाही की हत्या और दारोगा पर जानलेवा हमले के बाद आरोपी सगे भाई मोती और एलकार ढेर।

3 तीन फरवरी 2021: बागपत के बड़ौत में दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या के आरोपित एक लाख का इनामी जावेद को मार गिराया।

नवंबर 2020: वाराणसी में 50 दजार का इनामी मोनू चौहान और एक लाख के इनामी अपराधी रौशन गुप्ता किट्टू मारा गया।

नवंबर 2020: आजमगढ़ में पुलिस ने 2 लाख के इनामी बदमाश सूर्यांश दुबे को ढेर किया।

अक्टूबर 2020: मथुरा को नौझील में यूपी एसटीएफ ने हाईवे पर लूट, हत्या व दुष्कर्म के आरोपित दो लाख के इनामी घुमंतू अपराधी अनिल उर्फ अमित उर्फ जूथरा को मुठभेड़ में मारा।

जुलाई 2020: कानपुर के बिकरू में सीओ समेत आठ पुलिसवालों की हत्या के बाद पांच लाख के इनामी विकास दुबे, अमर दुबे, प्रेम प्रकाश पांडेय, अतुल दुबे समेत छह अपराधी ढेर।

जनवरी 2020: मेरठ के टीपी नगर क्षेत्र में वंडर सिटी कॉलोनी के पास बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश चांद मोहम्मद मारा गया।

अक्टूबर 2019: आजमगढ़ में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश लक्ष्मण यादव मारा गया।


जुलाई 2019: संभल में दो पुलिसवालों की हत्या कर फरार हुए तीन अपराधी धर्मपाल, शकील और कमल मारे गए।

नौ जून 2018: सीतापुर में एक लाख का इनामी टिंकू कपाला मारा गया।

अप्रैल 2018: नोएडा के सेक्टर 49 में हरियाणा पुलिस और यूपी एसटीएफ ने ढाई लाख के इनामी बलराज भाटी को मारा।

25 मार्च 2018: नोएडा में एक लाख का इनामी श्रवण मुठभेड़ में मारा गया।samachar live 24x7

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने