*प्रेस विज्ञप्ति*
दिनांक- 05.02.2021
*480 नशीली टैबलेट (अल्प्राजोलम 0.5 mg) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती *श्री अरविंद कुमार मौर्य* द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक *श्री बी0सी0 दूबे* व क्षेत्राधिकारी नगर *श्री हौसिला प्रसाद* के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री राम समुझ प्रभाकर मय हमराही द्वारा अभियुक्त बड़कऊ पुत्र छेदी नाऊ निवासी सोनौढा तराई थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती को 480 नशीली टैबलेट (अल्प्राजोलम 0.5 mg)के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 024/2021 धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तारी स्थान*
गंगापुर तिराहा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*
1. बड़कऊ पुत्र छेदी नाऊ निवासी सोनौढा तराई थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
*बरामदगी* -480 नशीली टैबलेट (अल्प्राजोलम 0.5 mg)
*गिरफ्तारी टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री राम समुझ प्रभाकर थाना सिरसिया
2. हेoकाo जगत नारायन यादव
3.कांस्टेबल सुधाकर।
श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know