लखनऊ ||

57 चुनाव चिन्ह प्रधानी पद को चयनित  . 18 निशान ग्राम पंचायत सदस्य के लिए चयनित

उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. पंचायत चुनाव के लिए 164 चुनाव चिह्न तय किए गए हैं. इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 18, ग्राम प्रधान पद के लिए 57, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 36 और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 53 चुनाव चिह्न तय किए गए हैं. प्रत्याशियों को इन्हीं में से एक चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ना होगा. सबसे अधिक चिह्न ग्राम प्रधान के लिए होंगे

प्रदेश में इस समय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरे रफ्तार से चल रही हैं. मतदान की प्रक्रिया को अधिसूचना का इंतजार है. रिपोर्ट के अनुसार, इस बार मतदान के दौरान ग्राम प्रधान के पद पर 45 लोग चुनाव लड़ने का एक गांव से प्रवाधान होगा. प्रधानी के चुनाव में 45 लोग दावेदार हो सकेंगे. इनके लिये अलग-अलग चुनाव चिह्न का मतपत्र होगा. बता दें कि इस बार चुनाव के लिये मतपत्र पर तोप से लेकर हवाई जाहज (प्लेन) तक का चिह्न भी रहेगा. इसके अलावा उगता सूरज, हल जोतता किसान, इमली, अनार, पुस्तक जैसे चिह्न भी उपलब्‍ध रहेंगे. इनके माध्यम से प्रधानों की पांच वर्ष के लिये किस्मत लिखी जायेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने