प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 439 लाभार्थी अपात्र पाए गए हैं। डूडा ने जोनवार अपात्रों की सूची जारी की है। इनमें सबसे ज्यादा अपात्र लाभार्थी वरुणापार और सबसे कम आदमपुर जोन में हैं। वरुणापार जोन में 259, भेलूपुर में 110, कोतवाली में 50, दशाश्वमेध में 13, आदमपुर में सात अपात्र हैं। अपात्र लाभार्थियों की सूची सभी जोनल कार्यालय पर 23 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी। डूडा की परियोजना अधिकारी जया सिंह ने कहा कि जिन लाभार्थियों का नाम सूची में है, वे डूडा कार्यालय पर आपत्ति दे सकते हैं।
पीएम आवास शहरी में 439 लाभार्थी अपात्र
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know