लोक निर्माण विभाग के अधीन 43 सड़क और पुलिया बनाने की परियोजनाओं के लिए शासन ने खजाने का मुंह खोल दिया,75 लाख रुपये की मंजूरी

गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर।.28 फरवरी 2021। लोक निर्माण विभाग के अधीन 43 सड़क और पुलिया बनाने की परियोजनाओं के लिए शासन ने खजाने का मुंह खोल दिया है। मरम्मत, सु²ढ़ीकरण व नवीनीकरण के लिए करीब चार करोड़ 75 लाख रुपये की मंजूरी देने के साथ पहली किस्त आवंटित कर दी है। लोक निर्माण विभाग निविदा प्रक्रिया में जुटा है। पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले कार्य शुरू कराने पर जोर है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संकर्षण लाल ने बताया कि स्वीकृत कार्यों को जल्द शुरू करा दिया जाएग,गांवों पर खास ध्यान: अनुरक्षण मद से गांवों के मार्गों और पुलिया की मरम्मत व नवीनीकरण के लिए जारी हुए बजट में संपर्क मार्ग सम्हरिया के लिए 9.61 लाख रुपये, मुस्तफाबाद से भिटहुआ पर 3.61 लाख रुपये, बरुआ जलाकी से दरवेशपुर पर 73 हजार रुपये, मीरानपुर पर 10.34 लाख रुपये, नैपुरा बड़का रकबा पर 10.34 लाख रुपये, पिपरी विसुनपुर पर 10.34 लाख रुपये, भड़सारी पर 15.50 लाख रुपये, लक्ष्मणपुर के लिए 4.09 लाख रुपये, चनैनी-खजावां पर 20.55 लाख रुपये, जोत बरक्कत पर 5.16 लाख रुपये, सेनपुर पिछवारा पर 19.35 लाख, बहोरिकपुर सबना पर 39.89 लाख, तकिया कानूनगो पर 11.54 लाख, मुस्तफाबाद पर 11.89 लाख, बरामदपुर जरियारी पर 39.66 लाख, पहितीपुर पर 22.71 लाख, गौहनिया पर 8.78 लाख, सोनावां पर 12.86 लाख, अमरतल पर 22.71 लाख, चंदनपारा पंडित का पूरा पर 1.93 लाख, चंदनपारा महंथा पर 5.16 लाख, सैदपुर भितरी पर 5.16 लाख, औलियापुर पर 10.34 लाख, राहुलनगर पर 3.61 लाख, लोदीपुर से भुवनपुर पर 17.55 लाख, चकिया दमोदरपुर पर 10.34 लाख, अकबरपुर तहसील पर 2.05 लाख, गोहिला खास पर 12.86 लाख, दुबौलिया घाट पर 25.73 लाख तथा लखनियां के लिए 12.75 लाख रुपये स्वीकृत हुआ है,चल पड़ेंगे अब अधूरे काम: राजस्व ग्राम आशोपुर के दक्षिण का पुरवा संपर्क मार्ग पर 8.57 लाख रुपये, अजमेरी बादशाहपुर के केशवपुर संपर्क मार्ग पर 10.07 लाख रुपये तथा जल्लापुर साबुकपुर के बसहिया संपर्क मार्ग पर 14.82 लाख रुपये मिला है। इससे अधर में लटके काम शुरू होंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने