पटेहरा।
जिले के पटेहरा कला ब्लाक स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 की रिक्त दो सिटों के लिए बुधवार को प्रवेश परीक्षा हुई। प्रवेश परीक्षा में कुल 427 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रकार दो सिटों पर प्रवेश के लिए 213 छात्रों ने अपनी दावेदारी जताई है। प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 612 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया। जिले में 185 छात्र अनुपस्थित रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय व मा विंध्यवासिनी कन्या इंटर कालेज मुस्किरा में परीक्षा केंद्र बनाया गया। नवोदय विद्यालय में कुल 207 अभ्यर्थियों में 146 ने परीक्षा दी। 61 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। विंध्यवासिनी में 405 परीक्षार्थियों में 281 ने परीक्षा दी जबकि 124 छात्र अनुपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य सुरेश चंद्रा ने बतायाकि प्रवेश परीक्षा सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में कराई गई। कोविड-19 नियमों पालन करते हुए एक परीक्षा कक्ष में छह फुट की दूरी पर 12 बच्चों को बैठाया गया। इसके चलते परीक्षा कक्षों की संख्या सामान्य से ज्यादे रहे। एक कक्ष में एक इनविज लेटर लगाये गए थे। इसी प्रकार विंध्यवासिनी कन्या इंटर कालेज के पर्यवेक्षक बी राम व सुभाष चंद्र सिंह रहे। प्राचार्य व नेहा हाशमी की देखरेख में परीक्षा आयोजित की गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know