NCR News:देश के 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले 42 शहरों में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 2,217 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इन शहरों के स्थानीय निकायों को 15वें वित्त आयोग की सिफारिश पर औसतन 50 करोड़ रुपए आवंटित होंगे।नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनकैप) के मुताबिक हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए 2017 की स्थिति के आधार पर 2024-25 तक वातावरण में धूल कणों (पर्टिकुलेट मैटर) की मात्रा को 20-30% तक कम करने का लक्ष्य रखा गया है। एनकैप देश के उन 122 शहरों के लिए बना है, जो हवा की गुणवत्ता के राष्ट्रीय मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं। सभी शहरों ने विशेष एक्शन प्लान तैयार किए हैं।इन 42 शहरों में से 33 शहरी निकाय ऐसे हैं, जो एनकैप में शामिल 122 शहरों की सूची में भी हैं। सर्वाधिक प्रदूषित शहर होने के चलते दिल्ली एनसीआर के लिए पिछले साल अलग से एक कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट बना है। इसमें एनसीआर के शहरों को शामिल किया गया है। बजट में कमीशन के लिए अलग से 20 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने