NCR News:दिल्ली दंगों में दिल्ली पुलिस ने अब तक 400 मामले दर्ज कर 1,818 लोगों को गिरफ्तार किया है। दंगों में 53 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 581 लोग जख्मी हो गए थे। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने इस सभी बातों को नकारते हुए जांच को वैज्ञानिक बताते हुए पूरी कार्रवाई करने की बात की।नई तकनीक का सहारा लेकर हर आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाकर ही उसे गिरफ्तार किया गया। इसमें 231 लोगों को सीसीटीवी और वीडियो फुटेज से दबोचा गया। इनमें 137 फेशियल रिकग्निशन और 94 ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से पहचान कर गिरफ्तार किया गया। बाकी कुछ को मौके से और कुछ को पूछताछ कर उनके खिलाफ सबूत जुटाकर दबोचा गया।पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए इन तकनीकों का लिया सहारा:
. वीडियो और सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद फेशियल रिकग्निशन की मदद से पहचान की गई।
. दंगे की जांच के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से डिलीट किए गए डाटा को रिकवर करके आरोपी पहचाने गए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know