कोरोना से बचाव के लिए जिले में कोरोना वैक्सीनेशन चल रहा है। गुरुवार को 39 बूथों पर लगभग साढ़े तीन हजार कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण की पूरी तैयार कर ली है। स्वास्थ्य केंद्रों पर सीएमओ कार्यालय कोल्ड चेन स्टोर से देर शाम वैक्सीन पुलिस सुरक्षा में भेज दी गई है। सुबह दस बजे से बूथों पर टीकाकरण शुरु हो जाएगा। टीका के लिए मंडलीय अस्पताल, महिला अस्पताल, अर्बन पीएचसी तरकापुर समेत सीएचसी व पीएचसी पर कुल 39 बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर कोरोना योद्धाओं के आधार पर सूची उपलब्ध करा दी गई है। छूटे हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया जाएगा। कुल 39 बूथों पर साढ़े तीन हजार कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण अभियान में एसीएमओ समेत 200 स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। इसमें डाक्टर, स्टाफ नर्स, एएनएम, आशा शामिल रहेंगी। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रत्येक बूथ पर एक-एक पुलिसकर्मियों तैनात रहेंगे। प्रत्येक बूथ पर पांच स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे। इमरजेंसी कक्ष के लिए एक डाक्टर व स्टाफ नर्स की ड्यूटी रहेगी। इसके अलावा टीकाकरण अभियान में ईएफआई मैनेजमेंट टीम के तीन कर्मी शामिल रहेंगे। जो बूथ की व्यवस्था को देखेंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक एसीएमओ बूथ पर जायजा लेंगे। जिला प्रशासन की ओर से भी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जो सभी बूथों का निरीक्षण करेंगे
39 बूथों पर छूटे हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्करों का टीका आज
अमितेश शर्मा मिर्जापुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know