मथुरा ||ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा ने मंगलवार को गोवर्धन में गुलाल कुंड के सुदृढीकरण व सौंदर्यीकरण की परियोजना का शिलान्यास किया। ऊर्जा मंत्री ने इस कार्य को 6 महीने में पूरा करने के निर्देश दिये। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पहले चरण में ब्रज की भव्य होली के प्रतीक गुलाल कुंड सहित जनपद के 350 छोटे बड़े कुंडों का पौराणिक स्वरूप लौटाने की योजना पर भाजपा सरकार काम कर रही है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ग्राम गांठोली स्थित गुलाल कुंड की महिमा भगवान कृष्ण, माता राधा रानी और ब्रजवासियों के होली खेलने से जुड़ी हुई है।
गुलाल कुंड के 3984 वर्ग मीटर एरिया का समतलीकरण कर जलभराव होगा। इसके चारों ओर बाउंड्रीवाल बनाकर इसे अतिक्रमण से बचाने व संरक्षित करने के लिए ऊर्जा मंत्री ने कहा। इसकी परिधि में श्रद्धालुओं के लिए परिक्रमा मार्ग बनेगा। चारों ओर प्लांटेशन का कार्य भी किया जाएगा। हाईमास्ट लाइट लगाकर इसे रोशन किया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गिरिराज महाराज के साथ ब्रजवासियों व श्रद्धालुओं की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। पूरे पर्वत क्षेत्र को हरा भरा करना, कुंडों को पुनर्जीवित करना और कान्हा की लीलास्थली में प्रकृति का संरक्षण भाजपा सरकार की प्राथमिकता है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि भाजपा सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए गोवर्धन में बड़ी परिक्रमा मार्ग पर बाउंड्रीवॉल एवं फेंसिंग का कार्य 4.88 करोड़ की लागत और छोटी परिक्रमा मार्ग पर बाउंड्रीवॉल एवं फेंसिंग का कार्य 2.78 करोड़ से किया है।साथ ही गोवर्धन बस स्टैंड के सामने पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन की भूमि पर कंट्रोल रूम ,मीटिंग हॉल तथा वी.आई.पी गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य 2 करोड़ की लागत से हुआ है। गोवर्धन स्थित बस स्टेशन के पुनर्विकास के अंतर्गत बस पार्किंग जोन का कार्य 3.42 करोड़ से पूरा हुआ है।
अब गोवर्धन पलसों मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, गोवर्धन में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण कार्य,राधा कुंड स्थित राही पर्यटक आवास गृह का जीर्णोद्धार एवं आंतरिक विकास, विद्युतीकरण एवं सोलर प्लांट का कार्य, कुसुम सरोवर में लाइट एवं साउंड सिस्टम का कार्य भी जल्द पूरा होगा।
इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने राधाकुंड में श्रीधाम राधाकुंड वसंतोत्सव कार्यक्रम में मां सरस्वती का पूजन किया और श्री हरीनाम मंदिर के शिला पूजन में सम्मिलित हुए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know