मथुरा || रविवार को मथुरा जिले में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे जिनमें 2190 लोगों का चेकअप और उपचार किया गया। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना गुप्ता ने बताया कि मेलों  में कोविड-19 के 580  लोगों के एंटीजन टेस्ट के लिए। साथ विभिन्न रोग जैसे 88 डायबिटीज, रक्त अल्पता के 62 रोगी पहुंचे। 114 गर्भवती महिलाओं ने भी अपनी जांच कराई। 
मथुरा जिले में लगे आरोग्य मेलों में एलोपैथी व आयुष के 98 चिकित्सक जुटाए थे। बुजुर्ग व बच्चों की जांच की गई है। 
जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिहोरिया   ने बताया कि आरोग्य मेलों में अन्य बीमारी जैसे सांस रोगी,  उदर रोगी,  शुगर,  ब्लड प्रेशर  आदि बीमारियों के कुल 529 का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।  उन्हें दवा दी गयी। इस बार भी त्वचा रोगी ज्यादा पहुंचे। इनकी संख्या 581 रही। 2 मरीज ऐसे आए जिनको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने