33 बूथों मे 6252 से अधिक बच्चो को पिलाई पोलियों ड्राप
कालपी (जालौन)
विकलांगता को जड़ से मिटाने के लिये रविवार से कालपी मे पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ समीर प्रधान के नेतृत्व मे शुरू हुआ। पहले दिन 33 बूथों मे 6252 वच्चो को पोलियों ड्राप पिलाया गया।
अभियान के तहत पहली बार बूथों मे वैक्सीन पहुंचाने के लिये दो वाहनों की व्यवस्था की गयी थी। सुबह से ही निर्धारित बूथों मे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपने अपने क्षेत्र के बच्चो को पोलियों ड्राप पिलवायें। रामचबूतरा, बड़ा बाजार, सदर बाजार आदि बूथों मे सर्वाधिक दवा पिलाई गयी। बूथों की निगरानी करने के लिये डॉ सुंदर सिंह, डॉ उदय कुमार, रामजीवन गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह, हरचरण सिंह आदि के द्वारा घूम घूम कर भ्रमण किया गया। चिकित्साधीक्षक डॉ समीर प्रधान के मुताबिक सोमवार से घर घर स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीमे पहुंचकर बच्चो को पोलियों को दवा पिलाई गयी।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know