NCR News:दिल्ली एनसीआर में शनिवार को गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 334 दर्ज किया गया है। इसके बाद ग्रेटर नोएडा और तीसरे नंबर पर दिल्ली रहा।प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 334 दर्ज किया गया इसके बाद ग्रेटर नोएडा में 318, राजधानी दिल्ली का सूचकांक 259 और फरीदाबाद में 258 दर्ज किया गया।आंकड़ों में कहा गया है कि इन शहरों के अलावा बागपत में वायु गुणवत्ता सूचकांक 218, बुलंदशहर में 301, गुरुग्राम में 274, आगरा में 203,बल्लभगढ़ में 227, भिवानी में 143 और मेरठ में यह 238 दर्ज किया गया। इन इलाकों में रहने वाले लोगों ने बताया कि प्रदूषण की वजह से उन्हें सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन हो रही है।

 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने