*प्रेस नोट*
दिनांक – 08-02- 2021
*सायबर सेल पन्ना द्वारा गुमे हुये कुल 33 मोबाइल कीमती करीब 03 लाख 50 हजार रूपये के बरामद कर आवेदको को लौटाये गये*
*• गुमे हुये मोबाइल पाकर आवेदको के चेहरे खिले*
पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना को आवेदको द्वारा मोबाइल गुमने संबंधी आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे जिन पर कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा सायबर सेल पन्ना को गुमे हुये मोबाइलो को खोजने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार सायबर सेल पन्ना द्वारा गुमे हुये कुल 33 मोबाइल कीमती करीब 03 लाख 50 हजार रूपये के खोजे जाकर आवेदको को लौटये गये । खोजे गये मोबाइल की सूची निम्न अनुसार है -
*क्रमांक नाम पता आवेदक-*
01 माधुरी बुराडे जिला अस्पताल पन्ना
02 शालू अहिरवार
03 अशोक लुनिया पन्ना
04 सुरूचि मिश्रा गुनौर
05 आशु सिंह देवेन्द्रनगर
06 रामअवतार दुबे
07 सीतेश दुबे
08 मुकेश सोनी जिला अस्पताल पन्ना
09 राम सिंह
10 राजू खान
11 रमाकान्त खरे
12 संजू बर्मन
13 रामसेवक सेन
14 रावेन्द्र सिंह
15 दीपक गुप्ता
16 अभिमन्यु सिंह
17 हिफाजत खान
18 पवन शुक्ला
19 रामप्रताप रजक
20 राहुल प्रजापति
21 लोकेन्द्र सिंह
22 जगभान सिंह चौहान
23 शिवपूजन पटेल अजयगढ
24 नत्थू सिंह अजयगढ
25 सुरजीत बाल्मीकि
26 रमजान खान
27 गोविन्द कुशवाहा
28 आदित्य चौरसिया
29 प्रिन्स रजक
30 रिषीराज यादव अजयगढ
31 नर सिंह यादव
32 दिनेश दहायत
33 अनिल शर्मा
*सराहनीय योगदान –* गुमे मोबाइलो को खोजने में सायबर सेल से नीरज रैकवार, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत एवं राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा । सायबर सेल टीम को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए जिला ब्यूरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know