औरैया // कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक प्रभारी मंत्री जय कुमार जैकी अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 की कार्य योजना में मनरेगा और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना जैसे कार्यों पर फोकस किया गया है मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के लिए बजट को स्वीकृति दी गई सबसे कम बजट सेवायोजन, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग में दिया गया है कुल बजट 2 अरब 31 करोड़ 36 लाख रुपये का है बैठक में प्रभारी मंत्री ने विभागवार तय किए खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत करने के साथ ही उन पर चर्चा की उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का उददेश्य है कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर खुशी हो जनपद में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए पार्क बनवाकर युवाओं को खेलकूद के अवसर प्रदान किए जाए विकसित ग्राम में खेल के मैदान, तालाब आदि पर अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए पात्र व्यक्तियों को आवास दिए जाए विद्यालयों का कायाकल्प मनरेगा के तहत किया जाए। कायाकल्प का जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उद्घाटन कराएं। मनरेगा में ग्रामीणों को काम दें, इससे विकास कार्यों को पंख लगेंगे उन्होंने अधिकारियों के निर्देश दिए कि जो भी नई योजना जनपद में चालू की जाए उसका उदघाटन सांसद , विधायक, ब्लाक प्रमुख, प्रधान आदि से कराया जाए। शहीद स्मारकों का सौंदर्यीकरण कराया जाए। बीडीओ चौरीचौरा शताब्दी समारोह के तहत विकासखंड में कार्यक्रम आयोजित कराएँ बैठक में डीएम सुनील कुमार वर्मा को निर्देश दिए कि जनपद मुख्यालय का सौन्दर्यीकरण कराया जाए। सरकारी आवासों को खाली न रखा जाए। डीएम ने प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के पालन का आश्वासन दिया कहा कि सभी अधिकारी शासन की मंशा अनुरूप ही काम करें विकास कार्यों के प्रति कोई भी लापरवाही न बरती जाए बैठक के दौरान सदर विधायक रमेश दिवाकर, बिधूना विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य, सदर ब्लाक प्रमुख सौरभ भूषण शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्रा, प्रभागीय वनाधिकारी सुंदरेशा, परियोजना निदेशक हरेंद्र कुमार सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know