एग्रीकल्चर योजना के तहत 30 कृषकों को प्रशिक्षण

उरई (जालौन)। नेशनल मिशन फार सस्टेनेवल एग्रीकल्चर योजना के अन्तर्गत मृदा स्वास्थय कार्यक्रम में 30 कृषको का प्रशिक्षण कार्यक्रम निम्नानुसार चयनित ग्रामो मे आयोजित किये जा रहे है जिसमें उपस्थिति कृषकों को मृदा मे उपलब्ध 16 तत्वों के वारे मे,मृदा स्वास्थय कार्ड सम्वन्धी जानकारिया, पशुपालन व फसल अवशेष न जलाने एंव जैविक खेती के अतिरिक्त कृषि विभाग की विभिन्न जानकारियां दी गई। ग्राम-नरायनपुरा, विकासखण्ड जालौन मे कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मीकांत, कृषक ने की जिसमे मुख्य वक्ता  सुन्दर सिंह सेवा निवृत उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, लक्ष्मीकांत द्विवेदी अध्यक्ष जनपद भूमि परीक्षण प्रयोगशाला उरई उपस्थिति रहे जिन्होने कृषकों को उपयोगी जानकारी दी। ग्राम-शहजादपुरा, विकासखण्ड जालौन मे कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कमलेश कुमार, कृषक ने की जिसमे मुख्य वक्ता श्री एन. डी. निरंजन सेवा निर्वत वरि. कृ. रक्षा. सहायक, करूणाशंकर अवस्थी प्रासहाग्रुप-वी उपस्थिति रहे जिन्होने कृषकों को उपयोगी जानकारी दी। ग्राम-कुवंरपुरा, विकासखण्ड जालौन मे कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अखिलेश कुमार, कृषक ने की जिसमे मुख्य वक्ता श्री कैलाशनारायन झां सेवा निवृत सहायक विकास अधिकारी, श्री प्रदीप कुमार प्रा.सहा.ग्रुप-वी उपस्थिति रहे जिन्होने कृषकों को उपयोगी जानकारी दी। ग्राम-गायर, विकासखण्ड जालौन मे कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उदयवीर सिंह निरंजन, कृषक ने की जिसमे मुख्य वक्ता श्री खुमान सिंह वर्मा सेवा निवृत अपर उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, अनिल महेश्वरी विषय वस्तु विशेषज्ञ उपस्थिति रहे जिन्होने कृषकों को उपयोगी जानकारी दी। ग्राम-खर्रा, विकासखण्ड जालौन मे कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मीकांत, कृषक ने की जिसमे मुख्य वक्ता श्रीराम वघेल सेवा निवृत विषय वस्तु विशेषज्ञ, श्री रघुवीर राठौर विषय वस्तु विशेषज्ञ एंव मोहित श्रीवास्तव उपस्थिति रहे जिन्होने कृषकों को उपयोगी जानकारी दी।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने